आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी से सीधे सवाल पूछ लिया कि आप मैदान छोड़कर क्यों भाग रहे हैं युवराज? शिवानंद की दिल की बात जुबां तक आ गई. उन्होंने गुस्से में कहा कि आप लालू जी के बेटे हैं. आप खुद को शेर का बेटा कहते हैं, फिर मांद में क्यों छिपे हैं तेजस्वी.